पहाड़ों की रानी मसूरी में आने वाले पर्यटकों को अब चार धाम यात्रा की तरह ही रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा सरकार की यह नई व्यवस्था 1 अगस्त से लागू हो गई है जिसके दायरे में राज्य से बाहर के वो सभी पर्यटक आएंगे जो मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं। Registration required for Mussoorie वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नई पंजीकरण व्यवस्था को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी बताया है जिससे मसूरी आने वाले पर्यटकों की सटीक संख्या भी सरकार को मिल सकेगी। उत्तराखंड की हसीन वादियों और खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए हर साल पर्यटकों की बड़ी संख्या अलग-अलग पर्यटक स्थल पर पहुंचती है जिनमें से सबसे ज्यादा लोग चार धाम यात्रा और पहाड़ों की रानी मसूरी में पहुंचते हैं हालांकि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु अपना पंजीकरण करने के बाद ही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं लेकिन पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के लिए ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं थी जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों का सटीक आंकड़ा सरकार को नहीं मिल पाता है यही कारण है कि सरकार ने आज से एक नई व्यवस्था मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए लागू की है।
जिसके तहत उत्तराखंड के बाहर से मसूरी पहुंचने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा इसके बाद ही पर्यटक मसूरी का दीदार कर सकेंगे। पंजीकरण करने के लिए पर्यटकों को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/mussoorie/ पर पंजीकरण कराना होगा। आज से मसूरी के लिए लागू की गई इस नई व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लागू किया गया है जो पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बड़ी बात यह है कि आज से इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो गया है और पर्यटकों को इस नई व्यवस्था के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए सरकार ने मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल और टैक्सी यूनियन को भी एक पोर्टल उपलब्ध कराया है जो ऐसी स्थिति में पर्यटकों का पंजीकरण कर सकेंगे जब पर्यटक बिना पंजीकरण मसूरी पहुंच गया हो।