Kedarnath Temple: अब केदारनाथ की शोभा बढ़ाएगी 60 क्विंटल वजनी कांसे की भव्य ॐ की प्रतिमा, 1 हफ्ते में हो जायगी स्थापना

Share

PM Modi Dream Project Kedarnath Temple: भगवान केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में मंदिर परिसर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यहाँ पर स्थित गोल प्लाजा में जल्द ही 60 क्विंटल वजनी कांस्य की भव्य ॐ प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी सुरक्षित स्थापना सुनिश्चित करने के लिए सफल परीक्षण किया है। एक बार सभी आवश्यक कार्य पूरे हो जाने के बाद, इसे स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी परियोजना के अनुरूप केदारनाथ को सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। परियोजना का दूसरा चरण वर्तमान में चल रहा है और धाम में प्रगति की जा रही है। पहले चरण के दौरान, मंदिर परिसर का विस्तार किया गया और मंदिर मार्ग और गोल प्लाजा का भी निर्माण किया।

वर्तमान में, संगम के ठीक ऊपर और मंदिर से लगभग 250 मीटर पहले स्थित एक गोल प्लाजा है। आपको बता दें कि वर्तमान में इस स्थान पर ओम की प्रतिमा की स्थापना हो रही है। यह कांस्य की मूर्ति है। जिसका वजन 60 क्विंटल है। यह गुजरात के बड़ौदा में तैयार की गई थी।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लोनिवि ने हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम आकृति को स्थापित करने का ट्रायल सफलतापूर्वक किया। मयूर दक्षित जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया ॐ आकार की मूर्ती के बीच के हिस्से के साथ किनारों की भी पूरी तरह सुरक्षा के साथ लगाया जाइएगा ताकि बर्फबारी की स्थिति में यह क्षतिग्रस्त न हो। एक सप्ताह के भीतर प्रतिमा को स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। ओम की आकृति बनने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और बढ़ जाएगी। डीडीएमए वर्तमान में ओम आकृति की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।