सावधान! अब उत्तराखंड में स्टंट करना पड़ेगा मंहगा, भरना पड़ेगा तीन लाख जुर्माना

Spread the love

देहरादून: आज कल सोशल मीडिया में व्यूज पाने के लिए युवा स्टंटबाजी करते हैं। कुछ यूट्यूबर और ब्लॉगर स्टंट राइडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। लेकिन अब इस तरह का कोई स्टंटबाजी या वीडियो अपलोड करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनके खिलाफ यातायात पुलिस तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाएगी। इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए बीते एक हफ्ते के भीतर 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने के लिए 107 सीआरपीसी के तहत शांति बनाए रखने के लिए कहा जाएगा। अगर इस दौरान भी रैश ड्राइविंग की वीडियो ब्लॉगर की ओर से अपलोड की जाती है तो 110 सीआरपीसी के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी।

कुछ दिन पहले एक ब्लागर ने यू-ट्यूब पर वीडियो डाला कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती उसने नंबर प्लेट भी नहीं लगाई हुई है, पुलिस को जो बिगाड़ना है बिगाड़ ले। जब इस पोस्ट को एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने देखी तो उन्होंने ब्लाग बनाने के चक्कर में आमजन की जिंदगी को खतरे में डालने वाले ब्लागर के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के इंटनेट मीडिया सेल की ओर से रेश ड्राइविंग वाहन चलाकर अपने ब्लाग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। इस अभियान के तहत चिन्हित वाहन चालक को छह महीने के लिए शांति बनाए रखने के लिए बंधित किया जाएगा। यदि इस अवधि में रेश ड्राइविंग की वीडियो ब्लागर की ओर से कहीं अपलोड की तो उस पर तीन लाख तक जुर्माना वसूला जाएगा।