GST Council Meet Update: आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर आप पर मंहगाई की मार पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई से कई चीजों पर एक साथ जीएसटी बढ़ाया जा रहा है। जिससे आटा, चावल, दही-लस्सी सहित कई चीजों की कीमतों में उछाल आने वाला है। जीएसटी काउंसिल की पिछले दिनों हुई 47वीं बैठक में रोजमर्रा के उपयोग की कुछ ऐसी चीजों जीएसटी लगा दिया गया था, जो पहले इसके दायरे से बाहर थी। वहीं कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर में बढ़ोतरी भी की गई थी। जिससे घर का खर्च बढ़ने वाला है।
केंद्र सरकार की ओर से पैक्ड यानी डिब्बाबंद फूड से लेकर होटल के रूम, आटा, चावल, दाल-दलहन आदि पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है। जीएसटी लागू होने से पैक्ड दही, बटर, लस्सी, छाछ, श्रीखंड और गुड़ जैसी चीजों के दाम 1 से 15 रुपए तक बढ़ जाएंगे। इससे परिवार पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ेगा। डिब्बा बंद फूड एक ओर महंगा होगा और दूसरी ओर उस पर टैक्स भी उतना ही ज्यादा देना होगा।
ये चीजें होंगी महंगी
- टेट्रा पैक दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगा होगा, क्योंकि इस पर 18 जुलाई से 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले लागू नहीं था।
- चेक बुक जारी करने पर बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क पर अब 18% GST लगेगा।
- एक अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से ऊपर के किराए के कमरों पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
- इसके अलावा मानचित्रों और एटलस सहित शुल्कों पर अब 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।
- एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
- एलईडी लाइटों पर एलईडी लैंप पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जो पहले लागू नहीं था।
- ब्लेड, कागज़ की कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटेदार चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर आदि, जिन पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब 18 प्रतिशत लगेगा।