Now there is no mercy for the ear-splitting DJ in Kawad Yatra!

Share

कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। Kawad Yatra Haridwar इसी क्रम में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले DJ सिस्टम लाने वालों पर कार्रवाई की गई। हरिद्वार पुलिस ने आज 03 दर्जन से अधिक DJ सिस्टम मौके पर उतरवाकर उन्हें वापस भेज दिया। यह सभी DJ तय ध्वनि सीमा, साइज एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी DJ तय मानकों के विपरीत पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें DJ को सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता अनुसार अभियोग दर्ज करना शामिल है।