उत्तराखंड: बिजली कटौती की वजह से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, सीएम धामी के प्रयासों से मिला अतिरिक्त कोटा

Share

Uttarakhand News: सर्दियों के सीजन में प्रदेश में बिजली की किल्लत ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहे प्रदेश के बिजली के अतिरिक्त कोटे को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है। यानी अगले छह महीने तक के लिए 1589 मेगावाट बिजली दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार बिजली का अतिरिक्त कोटा बढ़ाए जाने के लिए केंद्र से मांग की जा रही थी। दरअसल, सर्दियों के सीजन में जल विद्युत परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन 50 प्रतिशत से भी कम हो जाता है।

इसी संकट को भांपते हुए धामी सरकार ने एक अक्तूबर से बिजली का अतिरिक्त कोटा बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से की थी। इस पर केंद्र की ओर से अक्तूबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा आवंटित कर दिया है। केंद्र से अतिरिक्त बिजली कोटा आवंटित किए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर धामी ने खुद मोर्चा संभाला था। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से बात कर राज्य की स्थिति से अवगत कराया था। सीएम खुद सचिव ऊर्जा को साथ लेकर केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि केंद्र की ओर से अतिरिक्त कोटा आवंटित कर दिया गया है। अभी केंद्र से और भी अतिरिक्त कोटा आवंटित किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। उम्मीद है कि फर्म एलोकेशन के बाद और बिजली उत्तराखंड को मिलेगी।

इतनी बिजली मिलेगी

  • अक्तूबर 456 मेगावाट
  • नवंबर 378 मेगावाट
  • दिसंबर 78 मेगावाट
  • जनवरी 169 मेगावाट
  • फरवरी 195 मेगावाट
  • मार्च 313 मेगावाट