छात्रसंघ चुनाव में हुई मारपीट के विरोध में भड़के छात्र

Share

 

ऋषिकेश में एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए झगड़े और उत्पात को लेकर सख्त विरोध दर्ज करते हुए कोतवाली ऋषिकेश का घेराव किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है, लेकिन एबीवीपी के लोग लगातार गुंडागर्दी फैलाकर ऋषिकेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के नाम पर एबीवीपी द्वारा हिंसा फैलाकर शहर के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। बताया कि “चुनाव के दौरान एबीवीपी से जुड़े लोगों द्वारा मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। और धमकियां दी गई। यह न केवल जातिगत भेदभाव का उदाहरण है बल्कि संविधान की आत्मा पर चोट है। हमने इस अमर्यादित और जातिवादी व्यवहार के खिलाफ कोतवाल महोदय से लिखित शिकायत की है और दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट सहित उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।