NVS Recruitment Scam: 7 लाख में तय हुआ था पेपर हल कराने का सौदा, अभी तक 20 गिरफ्तार

Share

देहरादून में रविवार को शहर के कई केंद्रों में सीबीएसई की ओर से नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। Cheating Gang Busted In Dehradun इसमें पटेलनगर क्षेत्र स्थित सोशल बलूनी स्कूल में एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने दूसरी पाली में छापा मारा तो यहां से सात और अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल से कुल नौ अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ समय बाद कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया। आरोपियों ने परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7 लाख में सौदा किया। एडवांस के तौर पर सभी अभ्यर्थियों से 1-1 लाख की रकम ले चुके थे। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को हियरिंग बड्स औक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराई थी। थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज दोनों आरोपी विवेक सिंह और श्रीकांत को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए।