हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी सर्वे पूरी, ग्रामीणों की निगाहें अब आयोग पर…

Share

Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट को आयोग को भेज दी गई। जनपद के सभी ब्लॉकों बहादराबाद, खानपुर, भगवानपुर, नारसन, रुड़की और लक्सर से प्राप्त सर्वे रिपोर्ट को आयोग को भेज दिया गया है। आयोग ही आरक्षण और पंचायत चुनाव कराने पर निर्णय लेगा। इसलिए ग्रामीणों की निगाहें भी अब आयोग पर टिकी हुई हैं।

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 13 जुलाई को ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला और क्षेत्र पंचायत सीटों के लिए अंतिम आरक्षण की सूची को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जारी कर दिया था। आरक्षण पर मुहर लगने के बाद ग्रामीण सवा साल बाद पंचायत चुनाव होने की आस में तैयारियों करने के लिए जुट गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी।

लेकिन बीच में सुप्रीम के कोर्ट के एक आदेेेश के क्रम में पंचायतों में ओबीसी वर्ग की स्थिति जानने के लिए एकल सदस्यीय समर्पित आयोग का गठन करना पड़ा। जिसके अध्यक्ष हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएस वर्मा को बनाए गए। उनके निर्देश पर पंचायतों में ओेबीसी वर्ग की स्थिति को जानने के लिए पंचायत विभाग की ओर से सर्वे कराया गया। हालांकि, यह सर्वे आबादी के अनुसार न कराकर मतदाता सूचियों के आधार पर किया गया। क्योंकि वर्ष 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है। अब आयोग और सरकार की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए जो भी आदेश मिलेंगे। उस पर काम किया जाएगा।