हिंदू धर्म में माघ महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से विशेष फल, मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति होती है। Magh Purnima Snan In Haridwar धर्मनगरी हरिद्वार में आज गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर सुबह से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कोई गंगा में स्नान कर रहा है तो कई दान तप कर रहा है। प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों से लोग हरिद्वार पहुंचकर माघ स्नान का पुण्य कमा रहे है। जगह जगह से देव डोलियां हरिद्वार में गंगा स्नान कर रही हैं। जिनके साथ स्थानीय लोग भी स्नान कर रहे हैं। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान चल रहा है। ऐसे में जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पाए वे हरिद्वार में ही स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।
माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहा जाता है। माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को विशेष फलदायी, मोक्ष प्रदान करना वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है। इसलिए माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं और हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है। सुबह से गंगा घाटों में श्रद्धालु स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं।