Somvati Amavasya 2022: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने की परंपरा है। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। उत्तराखंड में एक तरफ चारधाम यात्रा चल रही है ऐसे में उसके लिए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत शहर में 29 मई को रात दो बजे से 30 मई की रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
ये रहेगा यातायात प्लान
- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा- भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली / बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जायेगा तथा छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनन्दा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जायेगा। उपरोक्त पार्किंगों के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जायेगा।
- दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाद होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट भगवानपुर- छुटमलपुर- बिहारीगढ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जायेगा।
- देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थीयों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा तथा मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जायेगा।
- देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ छुटमलपुर – भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा।
- शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कन्ट्रोल से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून- बिहारीगढ- छुटमलपुर – भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा।
- हरिद्वार शहर में दिनांक 29.05.2022 की मध्य रात्रि से दिनांक 30.05.2022 को 22:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।