उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तीन डॉक्टर नशे की हालत में पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिए गए हैं। ये तीनों डॉक्टर नशे में धुत होने के बाद मस्ती और नाच-गाना कर रहे थे। उत्तरकाशी के बीरोंखाल में शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ये डॉक्टर थे। डॉक्टरों के नशे में पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीनों को ही निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीरोंखाल के मंदिर के में भंडारा चल रहा था। वहीं, पर तीन लोग नशे की हालत में दिखे। तीनों ही नशें में मंदिर के पास ही मस्ती और नाच-गाना कर रहे थे। साथ ही जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसके बाद पता चला कि ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हैं। अस्पताल के डॉक्टरों को नशे में देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक को कर दी। इसके बाद ये तीनों डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए।