उत्तराखंड: शादी के 15वें दिन सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग भागी दुल्हन, नई बहू के रंग देख पूरा परिवार हैरान

हरिद्वार जिले में दुल्हन ने पहले सास को कमरे में बंद किया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई। पड़ोसियों की मदद से सास किसी तरह कमरे से बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। वहीं जब पुलिस और मायके वालों ने दुल्हन की खोजबीन की तो वो खुद ही अपने प्रेमी के साथ पुलिस चौकी पहुंच गई।

Share

हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने शादी के 15वें दिन अपनी सास को कमरे में बंद किया। फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सास को पड़ोसियों ने कमरे से बाहर निकाला। Bride Elopes With Lover इसके बाद उसने अपने बेटे और पुलिस को अपनी बहु के भाग जाने की जानकारी दी। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं जब पुलिस और मायके वालों ने दुल्हन की खोजबीन की तो वो खुद ही अपने प्रेमी के साथ पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस चौकी में दुल्हन ने साफ कहा कि उसके परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी है और वो अपने पति नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस और परिजनों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। जानकारी के मुताबिक युवती हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र की ही रहने वाली है, जिसकी शादी 15 दिन पहले ही पथरी क्षेत्र में हुई थी।

बताया जा रहा है कि युवती का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी पथरी क्षेत्र के युवक से कर दी। मंगलवार को नवविवाहिता अपनी सास के साथ घर में अकेली थी। दोपहर के समय उसका प्रेमी अपने एक साथी को लेकर बाइक पर गांव पहुंचा। आरोप है कि नवविवाहिता ने अपनी सास को कमरे में बंद कर दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर बाद पड़ोसियों की मदद से सास बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। तब मायके वाले भी उसकी तलाश में जुट गए। देर शाम नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंच गई और आरोप लगाया कि मायके वालों ने जबरन उसकी शादी की है। पुलिस ने भी सोच विचार कर कदम उठाने के लिए समझाया। लेकिन देर रात तक नवविवाहिता टस से मस होने को तैयार नहीं थी। मायके वाले उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।