पीएम मोदी-नड्डा ने राजनाथ को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

Share

नई दिल्ली, 10 जुलाई 1951 को जन्में राजनाथ सिंह आज 70 साल के हो गए हैं। 2019 में राजनाथ सिंह में केंद्रीय रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई, शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की और पीएम मोदी ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बेहतरीन व्यक्तित्व और ज्ञान की भी सराहना की।

ट्विटर पर दी पीएम मोदी ने बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘हमारे वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी श्री @rajnathsingh जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके गर्म व्यक्तित्व और ज्ञान के लिए उन्हें स्पेक्ट्रम में सराहा जाता है। वह एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं। उनके लंबे और लंबे समय के लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे राष्ट्र की सेवा में स्वस्थ जीवन।’

नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी के बाद एक-एक कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को बधाई दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘श्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप मजबूत, स्वस्थ और लंबे समय तक जीवित रहें।’

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख जगत प्रकाश हटाने भी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। जेपी नड्डा ट्वीट कर लिखा कि ‘माननीय श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जो अपने मिलनसार स्वभाव और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। पार्टी के लिए आपका अपार योगदान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और संगठनात्मक कौशल प्रेरणादायक है। मैं प्रार्थना करता हूं। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए।’

अन्य नेताओं ने भी जन्मदिन की बधाई

नव नियुक्त केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट किया: “श्री @rajnathsingh जी, माननीय रक्षा मंत्री जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ हमेशा उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के साथ आशीर्वाद दें, खुशी और सफलता।”

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भी ट्वीट किया, “वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी, रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। देश की सेवा में आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना।”