हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरक ने ठोकी ताल, निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!

Spread the love

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि एक ओर जहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक इस सीट पर काबिज हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत इस सीट पर अपनी ताल ठोक रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। हरक रावत ने बिना किसी का नाम लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट ने राज्य को कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री दिए, लेकिन कोई भी हरिद्वार में एक बड़ी योजना नहीं ला सका।

हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर मैं हरिद्वार से चुनाव लड़ा तो, हरिद्वार को उस ऊंचाई पर ले जाऊंगा, जिसका वह हकदार है। इस हरिद्वार लोकसभा सीट ने 2-2 मुख्यमंत्री दिए हैं, लेकिन फिर भी इस शहर में ऐसा कुछ नहीं, जिसको दिखाकर इन नेताओं की पीठ थपथपाई जा सके। सड़क नाली तो कोई भी जनप्रतिनिधि बना लेता है, लेकिन बड़ी योजनाओं से हरिद्वार का विकास न हो सका। वहीं, हरक रावत के आरोपों पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पलटवार किया। निशंक ने कहा हरक सिंह उनके पुराने मित्र हैं और वो कुछ भी बोल सकते हैं. चुनाव तो लोकतंत्र का पर्व होता है और कोई भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकता है, लेकिन जीत हार का फैसला तो जनता को करना है।