रूड़की दीपावली से पहले डेढ़ कुंटल मिलावटी पनीर बरामद | Roorkee Nagar Nigam | Uttarakhand News

Share

रूड़की और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली के त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। Major action by Food Safety Department भगवानपुर के बालेकी युसूफपुर गांव में सुरक्षा विभाग की टीम को मिलावटी और घटिया पनीर बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी सुबह सवेरे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक मकान से डेढ़ कुंटल से अधिक घटिया और मिलावटी पनीर बरामद किया है। यह पनीर यूपी के सहारनपुर के अलग अलग क्षेत्रों से आता था जिसकी विभाग ने जांच तेज़ कर दी है और पनीर के सैम्पल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।विभाग की इस कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर को डंपिंग जोन में नष्ट कराया है। गौरतलब है की अब से पहले भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खंजरपुर गांव में नकली पनीर का बड़ा ज़खीरा बरामद किया था।

इतना ही नहीं मौक़े से पनीर बनाने के यन्त्र, प्रतिबंधित औक्सी टोक्सीन के इंजेक्शन, और रिफाइंड आदि के टीन बरामद हुए थे। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है। इस बाबत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमा नन्द जोशी ने बताया की भगवानपुर के बालेकी युसूफपुर गांव में लगभग डेढ़ कुंटल घटिया और मिलावटी पनीर बरामद हुआ है जिसके नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं फिलहाल पनीर को डंपिंग जोन में नष्ट किया गया है पूछताछ में पता चला है की इस पनीर को सहारनपुर के अलग अलग क्षेत्रों से लाकर रूड़की और भगवानपुर में सप्लाई किया जाता था। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।