चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। पंजीकरण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। Chardham Yatra Registration चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। चारधाम यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे।
श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक पंजीकरण केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। यात्रियों के दबाव को देखते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार के अलावा इस बार देहरादून के विकासनगर क्षेत्र पर भी फोकस रहेगा। इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग के लिए क्षेत्र में दो स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग कटापत्थर व हरबर्टपुर बस अड्डे पर होगी। इस बार से ऑफलाइन पंजीकरण भी हरबर्टपुर बस अड्डे पर हो सकता है।