इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) ने उत्तराखंड के कई युवाओं की किस्मत पलट दी। फैंटेसी लीग ड्रीम 11 (Dream11) व अन्य पर टीम बनाकर खेलने वाले राज्य के कई युवा अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल होते हैं। खैर यह तो रही जुएं-सट्टे के नफे-नुकसान की बात, वहीं Dream11 ने इस बार उत्तराखंड पुलिस के जवान को विजेता बनाया है। जानकारी के मुताबिक 40 पीएसी में तैनात मनोज कोहली dream11 में डेढ़ करोड़ रुपए जीते हैं।
मनोज कोहली ने dream11 में अपनी पसंदीदा टीम बनाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मनोज कोहली ने अपनी टीम उतारी थी। मनोज साल 2019 से फेंटेसी लीग में हिस्सा ले रहे हैं और अब उनकी किस्मत खुली है। बता दे कि फेंटेसी लीग में जीती हुई धनराशि में से 30% टैक्स काटा जाता है और इसके बाद शेष धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। हर साल आईपीएल के शुरू होने के बाद से फेंटेसी लीग खेलने वालों की संख्या बढ़ती है। कंपनियां भी इस बात से परिचित हैं और इसलिए टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही तमाम विख्यात खिलाड़ी फेंटेसी लीग का प्रचार प्रसार करते हैं।