“Operation Kalanemi” has started, the arrest of people roaming around in the guise of Babas has begun! Fake Babas, beware!

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन ऑपरेशन ‘कालनेमि’ लॉन्च कर दिया है। साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। Operation Kalanemi In Uttarakhand ऑपरेशन कालनेमि शुरू होते ही देहरादून पुलिस ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत बाबाओं के भेष में घूम रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को लोगो को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओ को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

दून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे अन्य राज्यों के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओं को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया है। आज एसएसपी अजय सिंह ने खुद नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जाकर साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की गई। इनमें से ज्यादातर लोग अपने प्रोफेशन के सम्बंध में कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। न ही ये लोग ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। इस पर एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।