Operation Kalnemi has become a threat for fake saints | Uttarakhand CM Launches ‘Operation Kalanemi’

Share

उत्तराखंड प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए Operation Kalnemi लॉन्च किया है। Operation Kalanemi In Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सरकार के इस फैसले का बीजेपी संगठन ने भी स्वागत किया है। पुराने समय में जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई “कालनेमि” सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं। जिनके खिलाफ उत्तराखंड सरकार अभियान शुरू करने जा रही रही है। वहीँ सरकार के इस अभियान को लेकर कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरीमा दसौनी का कहना है कि आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।