Uttarakhand Congress: अडानी विवाद पर विपक्ष का हंगामा, बोले- घोटाले की खुल रही पोल

Share

Adani Hindenburg Case: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों के दाम गिरना लगातार जारी है। अडानी ग्रुप को SBI ने लोन दिया है और LIC ने अपने पैसे इस ग्रुप की कंपनियों में लगाए हैं। इसी को लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है। आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय जीवन बीमा निगम के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस का जोरदार हंगामा जारी है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अडानी समूह में जबरन निवेश कराया जा रहा है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों, मजदूरों, आम नागरिकों के बैंकों में रखा धन सुरक्षित रखने की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। वो तो सिर्फ नेताओं की जांच कराने में व्यस्त है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें लगता है कि गौतम अडानी ने अपने नेताओं को विश्वास में लेकर यह काम किया है। करन माहरा ने आरोप लगाए कि सरकार ने बैंक और एलआईसी पर दबाव बनाकर अडानी समूह को पैसा दिलवाया और उस धनराशि से अपनी परिसंपत्तियों को औने-पौने दामों पर अडानी को बेचने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार तो केवल नेताओं की जांच कराने में मशगूल है और राजनेताओं के घरों पर ईडी और सीबीआई की रेड कराने में व्यस्त है।