उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा रुकी

Share

Uttrakhand Weather Update: उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोला प्रशासन ने कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से नीचे है। ‌ इस समय गंगा का जलस्तर 292.45 मीटर पर है, जबकि चेतावनी निशान 293 मीटर पर और खतरे का निशान 294 मीटर पर है। बदरीनाथ हाईवे आज बुधवार को भी कमेडा में बंद है। मार्ग खोलने की कार्रवाई की जा रही है। हाईवे बाबा आश्रम नन्दप्रयाग-छिनका-पीपलकोटी (नवोदय विद्यालय के पास) बंद है। यात्री हाईवे खुलने का इतंजार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग केदारनाथ-गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास तरसाली में अवरुद्ध है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लालढांग, हेल्गु गाड में मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इससे पहले हाईवे मनेरी डैम और बंंदरकोट में भी बंद था, जिसे सुचारु कर दिया गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 85 घंटे बाद मंगलवार की शाम को केवल एक घंटे के लिए खुला। इसके बाद डाबरकोट के पास पहाड़ी से मलबा व पत्थर आने से हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया।