देहरादून में कल भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, एक से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को देहरादून के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Share

देहरादून में शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। Dehradun School Holiday मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए 25 जुलाई को देहरादून जिले में एक से 12 वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक, आपदा न्यूनीकरण के तहत देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में देहरादून जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कल यानी 26 जुलाई को बंद रहेंगे। वहीं, सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है।