उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक यात्रियों से भरी एक बस के उफनती नदी अलकनंदा में जा गिरी, अभी 2 लोगों की मौत की हो चुकी है। वहीं 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे के दौरान बस से करीब चार-पांच लोग बाहर छिटककर गिर गए। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बस में करीब 18-20 यात्री सवार थे। राजस्थान के उदयपुर से एक परिवार के 17 लोग इस वाहन चारधाम यात्रा पर निकले थे। जो केदारनाथ दर्शन के बाद आज सुबह बदरीनाथ दर्शन के लिए निकले थे। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तीन गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट किया गया है। पहाड़ों पर खराब मौसम और बारिश की वजह से नदी का बहाव बेहद तेज था। हादसे के दौरान करीब चार-पांच लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए।