बरसात के मौसम में जीव जंतुओं का खतरा बढ़ जाता है। इस बीच रामनगर से फिर एक बार दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। Girl Died Snake Bite In Ramnagar सांप के काटने से घर के आंगन में खेल रही 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रामनगर व आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत सांपों के काटे जाने से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर के ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की 6 वर्षीय पुत्री रोशनी अधिकारी शुक्रवार की रात अपने घर के आंगन में खेल रही थी।
इसी बीच आंगन में खेलने के दौरान बच्ची के पैर में जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया। बच्ची के चिल्लाने के बाद परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल के अलावा कई और अन्य स्थानों पर उपचार के लिए ले गए, लेकिन तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू किया। बता दें कि रामनगर व आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में 6 से ज्यादा लोगों की मौत सांप के डसने से हो चुकी है। वहीं अस्पताल में उपचार ना मिलने से क्षेत्र के लोगों में रोष भी व्याप्त है।