जी हां दोस्तो देवभूमि एक तस्वीर जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया, कैसे कोई एक महिला के साथ ऐसी बरबरता कर सकता है वो भी देवस्थल में, कैसे एक महिला को तालिबानी सजा कोई दे सकता है। Haridwar Woman Beating Video मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को शक और गुस्से के आधार पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। महिला कराहती और मदद की गुहार लगाती दिख रही है, लेकिन क्यों किसी का दिल नहीं पसीजा। दोस्तो कहते इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है,लेकिन उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में आज एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। दरअसल धर्म नगरी के नाम से मशहूर हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में कुछ लोगों ने शक के आधार पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पहले बिजली के खंभे से बांधा और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, लोग पीट रहे थे। महिला रहम की भीख मांग रही थी। दोस्तो इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही पुलिस हरकत में आई है क्या कर्रवाई की ये बताउं उससे पहले आप वायरल वीडियो को देखेंगे तो देख पाएंगे कैसे महिला दर्द से कराहती है और खुद को बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, जबकि कुछ लोग उसे गालियां देते हुए पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सार्वजनिक होते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और पीड़िता के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की। कुल मिलाकर इस घटना ने समाज की संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
दोस्तो पुलिस जांच और परिजनों की शिकायत के अनुसार, पीड़ित महिला लेबर कॉलोनी की ही रहने वाली है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने छह बजे उसकी मां टहलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन मानसिक असंतुलन के कारण वह रास्ता भटककर एक अन्य व्यक्ति के घर में चली गईं। इसी बात को लेकर कॉलोनी के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और बिना हालात समझे महिला को पकड़ लिया। इतना ही नहीं दोस्तो आरोप है कि महिला को बिजली के खंभे से बांधकर लात-घूंसे और डंडों से पीटा गया। इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, कुछ हकिकत तो ये वीडियो भी बयां कर रहा है। दोस्तो इस घटना की जानकारी के बाद महिला के परिजन मौके पहुंचे लेकिन लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार महिला को शारीरिक चोटों के साथ गहरा मानसिक आघात भी पहुंचा है। इधर दोस्तो इस संबंध में पुलिस कहती है कि, महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर एक महिला समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पांच आरोपी नामजद हैं, जबकि एक महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं एसएसपी मामले को गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं एसपी सिटी अभय सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, खासकर तब जब मामला एक मानसिक रूप से बीमार महिला से जुड़ा हो। दोस्तो घटना का वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में भारी आक्रोश है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर महिला किसी के घर में चली भी गई थी, तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, न कि भीड़ बनाकर सजा देना। कई लोगों ने इस घटना को मानवता के लिए शर्मनाक करार दिया है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।