हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा : बिल्ली को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, मां और बेटे की मौत

हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। हादसे में एक बेटे और माँ की दर्दनाक मौत हुई, और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है।

Share

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। Road Accident In Haldwani आज फिर हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। हादसे में एक बेटे और माँ की दर्दनाक मौत हुई, और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सड़क पर चल रही बिल्ली को बचाने के चक्कर में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे, तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया। स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।