Panch Kedar: बैसाखी पर तय हुई मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट, इस दिन से देंगे दर्शन

आज बैसाखी के पर्व पर भगवान मद्महेश्वर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के हिमालय की ओर प्रस्थान होने की तिथि घोषित कर दी गई है। 2 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट तो 21 मई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

Share

श्री केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में पूजा-अर्चना के बाद पंचाग गणना के पश्चात द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने का शुभ-दिन घोषित हुआ। Tungnath and Madmaheshwar Temple opening date इसके साथ ही श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हई। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को खुलेंगे। वहीं दो मई को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के मंदिर के कपाट खुलेंगे। पौराणिक परंपराओं के अनुसार बैसाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में यज्ञ हवन के पश्चात विधि -विधान तथा पंचांग गणना पश्चात आचार्य गणों- वेदपाठियों के द्वारा मंदिर समिति अधिकारियों – हकहकूकधारियों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई।

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से द्वितीय केदार मद्महेश्वर की पूजा शुरू हुई। आचार्यगणों की ओर से कपाट खुलने की तिथि के लिए पंचांग गणना की। कपाट खुलने की तिथि व समय घोषित करने के बाद दोपहर को मद्महेश्वर की भोग मूर्तियों को पुष्परथ पर विराजमान किया जाएगा। दूसरी तरफ तृतीय केदार तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में पंचपुरोहितों की ओर से पंचांग गणना के आधार पर तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि दो मई तय की जाएगी। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में महादेव के दर्शनों के लिए उत्तराखंड न्यूज सभी पाठकों को आमंत्रित करता है।