श्री केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली पूजा अर्चना पश्चात केदारपुरी को कर गई प्रस्थान

Share

उखीमठ: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली वैदिक मंत्रोचारण के पश्चात पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारपुरी के लिए आज प्रात: 9.35 बजे पर प्रस्थान कर गई। इस शुभ अवसर पर ओमकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया था। सेना की मराठा रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ जय बाबा केदार, ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुई है।

जय भोले, जय केदार के उदघोषों और सेना के भक्तिमय सुरों के साथ पंचमुखी डोली आशीष दर्शन देते हुए प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के लिए रवाना हुई। गुप्तकाशी बाजार में डोली का फूल वर्षा कर स्वागत हुआ। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 3 मई द्वितीय पड़ाव फाटा, 4 मई तृतीय पड़ाव गौरीकुंड, 5 मई को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 6 मई शुक्रवार को प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। डोली के धाम प्रस्थान होने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसन्नता जतायी।