विश्व विख्यात संतूर वादक और संगीतकार की महान जोड़ी शिव-हरि में से पंडित शिवकुमार शर्मा का आज सुबह मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पंडित शिवकुमार शर्मा 84 साल के थे। बीते 6 महीनों से किडनी से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे। उनके निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है।आपको बता दे, पंडित शिवकुमार शर्मा अगले सप्ताह भोपाल में प्रस्तुति देने वाले थे कि इससे पहले ही वो भगवान को प्यारे हो गए।
पंडित शिवकुमार शर्मा ने 1956 की फिल्म झनक झनक पायल बाजे के एक दृश्य के लिए पृष्ठभूमि संगीत की रचना की। चार साल बाद, पंडित शिवकुमार शर्मा ने अपना पहला एकल एल्बम रिकॉर्ड किया। पंडित शिवकुमार शर्मा ने 1967 में बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया और गिटारवादक बृज भूषण काबरा के साथ काम किया और साथ में, उन्होंने प्रशंसित अवधारणा एल्बम कॉल ऑफ़ द वैली का निर्माण किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए पंडित शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया और भी विरान हो गई है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति.”