उत्तराखंड में पैरा कमांडो जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, परिवार में मचा कोहराम

Share

भारतीय सेना में पैरा कमांडो 38 वर्षीय जवान राकेश मिश्रा की भीमताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत मिश्रा गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे। वह 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे और शनिवार को भीमताल घूमने गए थे। वहीं पर देर शाम राकेश मिश्रा के सीने में दर्द होने लगा। जिस पर उन्हें पहले भीमताल चिकित्सालय लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने राकेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद जवान राकेश मिश्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा है। राकेश मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है पुलिस ने पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा आज पैरा कमांडो की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। इधर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल आदि ने शोक जताया है।