टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर, देवदूत बनकर SDRF के जवानों ने बचाई जान

पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर अचानक असंतुलित होकर कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया। गनीमत रही कि समय रहते एसडीआरएफ बचाव दल ने उसे झील से बाहर निकल लिया।

Share

टिहरी झील में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जब पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक युवक असंतुलित होकर झील में गिर गया। Paraglider Fell In Tehri Lake एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत युवक को बचा लिया। बताया गया कि पैरा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है। इसी बीच नैनीताल का 26 वर्षीय ट्रैनिंग ले रहा युवक झील में गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। लेकिन एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचा लिया। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर गुरुवार को पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर असंतुलित होने के कारण कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया।

प्रशिक्षण को देखते हुए पूर्व से ही झील में तैनात एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मोटर बोट की सहायता से रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। इसी दौरान उक्त पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह टिहरी झील में गिर गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना देरी किये तत्काल मोटर बोट की सहायता से युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया। नैनीताल के 26 वर्षीय युवक ऋषि के लिए एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर आई और उसे सकुशल रेस्क्यू कर बोट में चढ़ाकर झील से निकाला गया। जिसके बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत की सांस ली। एसडीआरएफ की तत्परता से युवक की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।