मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढहा, ट्रैक पर बोल्डर गिरने से ट्रेनों की आवाजाही बंद

Share

हरिद्वार के काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। तेज गति से गिरते मिट्टी और चट्टानों के मलबे ने भीमगोड़ा रेलवे सुरंग के समीप रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया। Landslide On Dat Kali Temple Hill इस हादसे की वजह से देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मलबे की इतनी भारी चपेट में रेलवे ट्रैक पर लगे लोहे का सुरक्षा जाल भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले भी यहीं पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। अब टीमों ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया है। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोका जाएगा। बता दें कि बीते पांच अगस्त को भी यहां भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। तब दो बाइक सवार मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बचे थे। इससे कई घंटे ट्रेनों की अवाजाही भी बंद रही थी।