रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, घबरा कर गटक लिए नोट; देखें वीडियो

Share

देहरादून के कालसी तहसील में तैनात पटवारी दो हजार की घूस ले रहा था उसी समय विजिलेंस जैसे ही रंगेहाथों पकड़ने लगी तो वो नोट भी खाकर निगल गया जिसके बाद अब उसे अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया है। Patwari Arrested Bribery Case शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके चचेरे भाईयों ने मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसे आनलाइन निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में पटवारी गुलशन हैदर तहसील कालसी से फोन पर संपर्क किया गया। आरोप है कि पटवारी गुलशन हैदर ने उन्हे फोटो आईडी और दो हजार रुपए लेकर 26 मई को तहसील कार्यालय बुलाया था। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। शिकायत के बाद विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाही करते हुए 26 मई को पटवारी गुलशन हैदर तहसील कालसी के प्राइवेट कमरे से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।