Patwari-Lekhpal Exam: परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। पूर्व में आयोग ने आठ जनवरी को प्रदेशभर में परीक्षा कराई थी। इसका पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब 12 फरवरी को यानी कल दोबारा कराई जा रही है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होनी है। आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक जरूर पहुंच जाए। उन्हें सघन चेकिंग से गुजरना होगा। हर उम्मीदवार की प्रवेश पत्र के साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी होगा। मांगने पर इसके साथ फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा।

वहीं पटवारी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया जा रहा है। इसको लेकर अजय सिंह का कहना है कि पटवारी परीक्षा को लेकर हरिद्वार में 52 सेंटर बनाये गये हैं, जहां पर परीक्षा होनी है। इसमें 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर के आसपास धारा 144 लगाई गई है। साथ ही सेंटर के क्षेत्र को जोनल और सेक्टर में डिवाइड किया गया है, जिसमें अलग-अलग थाने के प्रभारियों को सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। इनका कहना है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा को टालने कि गलत खबरें फैलाई जा रही है, जो कि सरासर गलत है, अफ़वाओ पर ध्यान ना दें।

इन पर है प्रतिबंध

पेपर, किताब, पत्रिका, समाचार पत्र, सादा कागज, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, क्लिपबोर्ड, पाउच, स्केच पेन, स्केल, रबड़, मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन कैमरा, वाहन की रिमोट चाबी, बटन कैमरा, हैंड हेल्ड स्केनर, ईयर फोन, ईयर बड, स्टोरेज डिवाइस, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, कैलकुलेटर, हेल्थ या स्मार्ट बैंड, रेडियो डिवाइस, रिमोट डिवाइस आदि।