पौड़ी गढ़वाल मंडल में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बना नर गुलदार आखिरकार बुधवार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया। यह कार्रवाई पौड़ी जनपद के गजलड गांव में की गई, जहां गुलदार के बढ़ते हमलों से ग्रामीण दहशत में थे। Leopard Terror In Pauri Garhwal जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार द्वारा लगातार इंसानों पर हमलों और कई घटनाओं में लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय लोग भारी डर और तनाव में थे। स्थिति गंभीर होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिन पूर्व ही विभाग को विशेष कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में शूटर तैनात करने और सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की, घायलों के परिवारों से मुलाकात की और पूरे इलाके में मुठभेड़ जैसी परिस्थितियों को देखते हुए टीमों की तैनाती बढ़ाई।
तेजी से चलाए गए अभियान में वन विभाग की शूटर टीम ने गजलड गांव में सक्रिय नर गुलदार को निशाना बनाकर मार गिराया। गुलदार का नर होना और उसके हमलावर व्यवहार के प्रमाण मिलने के बाद विभाग ने इसे बेहद आवश्यक कार्रवाई बताया। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभाग अब क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियों पर भी नजर रखेगा। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभाग अब क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियों पर भी नजर रखेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सचिव मुख्यमंत्री भी पौड़ी पहुंचे। प्रमुख सचिव आर के सुधांशु और सचिव विनय शंकर पांडे ने पौड़ी में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके आक्रोश को समझते हुए उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से प्राइवेट शूटरों की तैनाती की भी मांग की थी।