चार्ज संभालते ही एक्शन में SSP श्वेता, अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट

Spread the love

अपना पद संभालते ही पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे द्वारा अंकिता हत्याकांड के मामले में तत्परता दिखाई गई है।सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। अभियुक्तों के गैंग लीडर पुलकित आर्य, गैंग सदस्य सौरभ और अंकित की मुश्किलें अब और भी बढ़ने जा रही हैं। जांच में पाया गया है कि इन सभी के द्वारा अपने रिजोर्ट में और उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य कर अनैतिक व्यापार जैसे अपराध किए गए। इस तरह से उन्होंने अवैध रुप से पैसा कमाया। अब पौड़ी जिले की एसएसपी ने इस मामले में बिना दे किए हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।