पौड़ी गढ़वाल के शशांक तड़ियाल ने जापान में किया कमाल, एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते एक रजत दो कांस्य

Share

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी शशांक तड़ियाल ने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 83 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 620 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। Asian Powerlifting Championships Shashank Tadiyal बेंच प्रेस स्पर्धा में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। शशांक तड़ियल का यह सफर आज की मेहनत का नहीं, बल्कि 2015 से लगातार चले आ रहे कठोर अभ्यास, अनुशासन और संकल्प का परिणाम है। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने अपनी ताकत, तकनीक और मानसिक दृढ़ता पर लगातार काम किया है। हर सुबह की कसरत, हर दिन की डाइट, चोटों से उबरने की जिद और देश के लिए कुछ कर दिखाने का सपना—ये सब उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे की असली कहानी हैं। उन्होंने कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पहला मौका था जब उन्होंने एशिया के बेस्ट खिलाड़ियों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाई। उनका यह सफर युवाओं के लिए एक मिसाल है कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत निरंतर हो, तो पहाड़ से निकलकर भी शिखर तक पहुंचा जा सकता है।