पौड़ी: कुत्ते का शिकार करने आया गुलदार खुद हो गया शिकार, देखे वीडियो

Spread the love

उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले की जयहरीखाल ब्लॉक के सिलवाड़ गाँव में कुत्ते का शिकार करने आया गुलदार बुरा फंस गया। The leopard itself became the prey दिनदहाड़े घात लगाए गुलदार कुत्ते का शिकार करने पहुंच गया। गुलदार ने कुत्ते का तो शिकार कर दिया लेकिन खुद भी शिकार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। आप वीडियो में देख सकते हो, गुलदार ने कुत्ते का शिकार कर एक बंद कमरे में कैद हो गया।