पौड़ी गढ़वाल जिले के चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला.चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग दंपति बंदूर लाल (90) जोकि और गोदावरी (82) 90% जल चुके थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति घर पर अकेले रहते थे. खाना बनाने व आग सेंकने के दौरान ये घटना होने की आशंका जताई जा रही है. पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत थापली गांव में एक मकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लोगों के आग पर नियंत्रण पाने से पहले ही दोनों बुजुर्ग बुरी तरह से जुलस गये. पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार ने बताया कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत थापली गांव में रह रहे बुजुर्ग दंपति के घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि आग की सूचना पाकर पौड़ी से फायर पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही पाबौ चौकी से पूरी टीम मौके के लिए रवाना हुई