खेतों के हुनर को राष्ट्रीय फलक पर दिखायेगी पौड़ी की सलोनी, उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड के मरगांव की रहने वाली सलोनी उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई है। सलोनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है।

Share

उत्तराखंड की बेटियां खेल के क्षेत्र में बेटों से एक कदम आगे हैं। ऐसे कोई खेल नहीं, जहां बेटियां अपनी चमक बिखेरने में बेटों से पीछे रही हो। Saloni Selected In Under 19 हालात बदलने में अब ज्यादा समय नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड में ऐसी बेटियों की लंबी फेहरिस्त लंबी है, जिन्होंने न सिर्फ अपने दम पर सफलता हासिल की, बल्कि माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया। विकासखंड खिर्सू की रहने वाली सलोनी का उत्तराखंड क्रिकेट टीम के अंडर 19 में चयन हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सलोनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। रामनगर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने जिले की टीम से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

सलोनी के पिता धीरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां देवंती देवी गृहिणी हैं। सलोनी वर्तमान में जीआईसी चौरीखाल में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। सलोनी और उनकी छोटी बहन सपना गांव के बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखती थी, जिससे उनके मन में भी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ने लगी। दो साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच ने उनकी इस रुचि को जुनून में बदल दिया। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को संघर्ष की राह बना ली और नियमित मेहनत करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने में जुट गईं। प्रभारी सीईओ पौड़ी नागेंद्र बार्खाल ने बताया कि पौड़ी की बेटी सलोनी का यह चयन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगा और बेटियों को प्रेरणा देगा।