डोईवाला में नाबालिग की मौत के बाद लोगों में गुस्‍सा, पथराव पर पुलिस ने भांजी लाठियां..परिजनों से मिले एसएसपी

Share

देहरादून जिले के डोईवाला स्थित माइनिंग प्लांट के कमरे में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने पर बवाल हो गया। लड़की की लाश खिड़की पर चुन्नी के सहारे लटकी मिली। Doiwala Girl Death Case जिस पर परिजनों और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने डोईवाला चौक पर भी जाम लगाया। मामले को लेकर लोगों ने हंगामा किया तो वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन की तैयारी में है। केशव पुरी बस्ती में पुलिस बल ने लोगों पर लाठियां फटकारी। काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर बहस भी हुई।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। जहां फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूत जुटा लिए हैं। महिला डॉक्टर की मौजूदगी में डॉक्टरों की पैनल ने डेड बॉडी के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची के साथ किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न/शारीरिक चोट के होने की बात सामने नहीं आई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लिया है। बीती रोज जहां उन्होंने डोईवाला एसओ से फोन पर घटना में गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सभी संदिग्धों को कार्रवाई के घेरे में लेने के निर्देश दिए तो वहीं आज उन्होंने घटनास्थल और डोईवाला थाने पहुंचकर जानकारी ली।