नदी में तेज बहाव में फंसे लोग ,मदद की करते पुकार !| Uttarakhand News | Dehradun Cloud Burst

Share

ऋषिकेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह से चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई और हाईवे तक पानी पहुँच गया। Heavy Rainfall In Dehradun इस स्थिति में तीन व्यक्ति – खुशपाल सिंह (चिन्यालीसौड़), मनोज रावत (चंबा) और बॉबी पंवार (ढाल वाला) – नदी में फंसे पाए गए, जिन्हें SDRF टीम ने तत्परता से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। इसके अलावा भारी बारिश से मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा श्रोत के पास सड़क पर मलबा आने से कई वाहन फंसे, तो PWD तिराहे से आगे एक बड़ा पेड़ गिरने से भी सड़क बाधित हो गई।

एसडीआरएफ टीम और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से लेमन ट्री होटल के पास मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है, ताकि यातायात सुचारू किया जा सके। टीम ने पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी नए संकट से पहले बचाव किया जा सके। इस गंभीर स्थिति के बीच स्थानीय प्रशासन सतर्क है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है।