उत्तराखंड में हादसों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इस बीच देहरादून जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। देहरादून के त्यूणी में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। अब तक जानकारी के मुताबिक का जेपी आरआर हाईवे पर अणु से एक पिक अप वाहन त्यूणी की तरह जा रहा था। इस बीच प्लासू के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान त्यूणी के रहने वाले सुलेमान और हिमाचल के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। यह हादसा देर रात हुआ है। ग्रामीणों को सुबह के हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।