Chardham Yatra 2022: नहीं होगी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी, उत्तराखंड पुलिस द्वारा तीर्थ यात्रियों की जा रही है मदद

Share

उत्तराखंड: श्री केदारनाथ मन्दिर के कपाट 6 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। बद्री केदार मन्दिर समिति के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पहले दिन कुल 23512 यात्रियों द्वारा बाबा केदार के दर्शन किये गये हैं। कोरोना महामारी की बंदिशों के बाद पूरे 02 साल में वर्ष 2019 के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खुले हैं। परिणति यह रही कि, रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंचे हैं।

आ रहे श्रद्धालुओं में बच्चे, वृद्व, असहाय एवं बीमार व्यक्ति भी बाबा की शरण में पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को श्री केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस के जवान आत्मीयता का सहारा देते हुए बाबा के दर्शन करवा रहे हैं। पुलिस जवानों द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्व करवाते हुए धैर्य धारण किये जाने की अपील की जा रही है तथा बाबा के जयकारों के बीच भक्तों को बाबा के दर्शन कराये जा रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस हर पल लोगों की सुरक्षा एवं सेवा में तत्पर है।