चारधाम यात्रा में मार्ग बंद होने पर फंसे तो तीर्थयात्रियों को मिलेगी फ्री में ठहरने की सुविधा, जानिए कैसे

Share

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड में मानसून के मौसम में मार्ग बाधित होने की दशा में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) यात्रा मार्गो पर स्थित अपने विश्रामगृहों में यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवास व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि बारिश मानसून काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त श्री बद्रीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं। ऐसी दशा में श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को रुकने के लिए खासी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के दौरान सड़क मार्ग बाधित होने पर यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए। जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने की दशा में तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी परेशानियां न हो इसके लिए अपने अतिथिगृहों में तीर्थ यात्रियों को निशुल्क ठहरने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। अब मंदिर समिति के आदेश के तहत बरसात के दौरान सड़क मार्ग बाधित होने पर यात्रा मार्गों पर स्थित मंदिर समिति के सभी विश्राम गृहों में अग्रिम आदेशों तक श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों को निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।