केदारनाथ से दर्शन करने के बाद छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी (मस्ता) आ रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ी से टकराने से मंगलवार को क्रैश हो गया था। हेलीपैड से टेकऑफ करते ही दो मिनट बाद यह हादसा हो गया। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह ने हादसे से एक दिन पहले पत्नी आनंदिता से बात की थी और अपनी बेटी फिरोजा के प्रति चिंता जाहिर की थी। अनिल सिंह ने सोमवार को अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। जब उन्होंने पत्नी से बात की थी तो उनके अंतिम शब्द थे कि मेरी बेटी का ख्याल रखना। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।
अनिल सिंह (57) मुंबई के अंधेरी उपनगर में एक हाउसिंग सोसायटी में रह रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह हैं। आनंदिता अपनी बेटी के साथ अपने पति का अंतिम संस्कार करने नई दिल्ली पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि उनके पति की आखिरी कॉल बीते सोमवार को आई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने मुझे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था। वहीं आनंदिता का कहना है कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि आखिरकार दुर्घटना, दुर्घटना है। पर्वतीय राज्य में हमेशा खराब मौसम का सामना करना पड़ता है।