उत्तराखंड: बुआ के घर आए बच्चे को पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने काटा, कई जगह नोंचने से हुआ लहूलुहान

Spread the love

Dog attack in Haridwar: कुछ दिनों पहले यूपी के लखनऊ में पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही वृद्ध मालकिन पर हमला करके उनकी जान ले ली थी जिसके बाद से लगातार इस नस्ल के कुत्ते के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं। पिटबुल नस्ल के कुत्तों ने कई लोगों पर हमले कर उनको गंभीर रूप से घायल किया है। उत्तराखंड में धर्मनगरी हरिद्वार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

हरिद्वार कनखल की मिश्रा गार्डन कालोनी में अपनी बुआ के घर आए एक बालक पर पड़ोसी के पिटबुल डाग ने हमला कर दिया। कुत्ते ने हाथ व पेट पर कई जगह नोच खाया। लहूलुहान होने पर बालक को अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि पड़ोसी ने लापरवाही करते हुए पिटबुल को खुला छोड़ा और शिकायत करने पर धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।

शेखपुरा कनखल निवासी विशाल गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका नौ साल का बेटा ज्योतिर गुप्ता शनिवार को उनकी बहन के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। घर के बाहर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले शुभम राम चंदवानी के घर से उनका पिटबुल डाग अचानक भागता हुआ आया। बच्चों पर हमला करने के लिए वह जैसे ही दौड़ा, ज्योतिर अपनी बुआ के घर में घुसने लगा। आरोप है कि कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और पेट व हाथ में कई जगह नोचकर घायल कर दिया।