उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों के युवा हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। Uttarakhand Territorial Army Bharti इस वजह से अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। बुधवार को सेना भर्ती के दौरान 20 हजार से अधिक युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब लाठियां फटकारी तो भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। इन युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया। गंभीर रूप से घायल एक युवक युवराज(17) पुत्र सुभाष निवासी मेहताबनगर बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरे घायल युवक मनीष के सिर में टांके लगे। मरहम पट्टी करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में हिस्सा लेने के लिए यूपी के अधिकतर जिलों से चार हजार से अधिक युवाओं के ट्रेन, बस व अन्य वाहनों से पहुंचते ही चंपावत रोडवेज परिसर में अफरातफरी मच गई। युवाओं की भीड़ देखते हुए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। बसें नहीं मिलने पर युवाओं ने रोडवेज बस स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। सेना भर्ती को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने एक वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी प्रादेशिक सेना की भर्ती में पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं, तो उनके लिए बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।