संस्कृति: पिथौरागढ़ DM ने लॉंच की ‘ऐपण साड़ी’, ऑनलाइन उपलब्ध होगी तैयार साड़ियां

Share

पिथौरागढ़: जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने उत्तराखंड की लोक कला ऐपण डिजाइन से तैयार साड़ी जिसे हिलांस ऐपण साड़ी नाम दिया गया है को लांच किया। हिलांस ऐपण साड़ी लॉन्चिंग कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ।

जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए ऐपण डिजाइन से साड़ी को तैयार करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा श्रीमती अनुकृति एवं दीपिका चंद का धन्यवाद प्रकट किया गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा हिलांस एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऐपण साड़ी के व्यवसायिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि ऐपण डिजाइन से तैयार साड़ी शीघ्र ही मार्केट में पहुंच सके।

पहले प्रयास में ऐपण कला का साड़ी में इस्तेमाल कर उसे व्यापक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है। इसके बाद शॉल, स्टॉल व अन्य उत्पाद भी ऐपण कला से तैयार कर इससे स्थानीय कलाकारों और महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ऐपण कला को बढ़ावा देेने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है। युवाओं को डिजाइन व प्रशिक्षण देने के लिए उत्तराखंड हस्तशिल्प एवं हथकरघा बोर्ड ने डिजाइनर नियुक्ति किया है।

उत्तराखंड की प्राचीन लोक कला ऐपण अब खास मौकों पर घर के आंगन, देहरी और दीवारों की शोभा बढ़ाने तक सीमित नहीं रहा है। यह कला पारंपरिक शौक से बाहर एक व्यावसायिक रूप से धारण कर चुकी है। इस व्यवसाय ने कई कला पंसद युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खोले हैं। फाइल फोल्डर, कवर से लेकर टेक्सटाइल इंडस्ट्री तक प्राचीन ऐपण कला अपनी छाप छोड़ रही है।